दिल्ली – दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के समय में कई महापुरुषऐसे थे जिनका कद नेहरू जी के समकक्ष थे। कांग्रेस के कल्चर का पार्ट रहा है सरदार पटेल और बाबा साहब का अपमान करना । कांग्रेस को सरदार पटेल से कोई प्रेम नहीं था। राहुल गांधी बाबा साहब का क्यों अपमान कर रहे हैं? सरदार पटेल राष्ट्रवादी विचारों के प्रतीक माने जाते हैं। कांग्रेस अगर सरदार पटेल का इतना सम्मान करती है तो उनको भारत रत्न क्यों नहीं दिया।
#ARJUNRAMMEGHWAL #RAHULGANDHI #CONGRESS #AMBEDKAR #BHARATRATNA